Prithviraj Suthar – अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा सिरसा की एक बैठक बीते दिवस हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि समाज के होनहार बच्चों, 75 वर्षीय बुजुर्गों, शादी में दहेज न लेने वालोंं व एक रुपया-नारियल लेने वाले इत्यादि को सम्मानित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज सुथार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे निर्णय इसलिए लिए गए है ताकि समाज में अच्छा कार्य करने वाले मिसाल बने और उनके अच्छे कार्यों का अनुसरण अन्य व्यक्ति भी करें।
ये भी पड़े– Kastur Insan बने शहरी प्रधान व अनीता वर्मा बनी महामंत्री, स्वर्णकार समाज ने किया स्वागत
इस दौरान निर्णय लिया गया कि 25 फरवरी को जिला स्तरीय सुथार जांगिड़ समाज का सम्मेलन होगा, जिसमें महत्त्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष नरेश कुलरिया, महिला अध्यक्ष संतोष राजोतिया ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर चांदीराम सरंपच रामगढ़, बंसीलाल सरपंच रत्ताखेड़ा, नरेश कुमार सरपंच रामगढ़, महेंद्र, भजनलाल राजोतिया, जगमीत माकड़ मौजूद थे। (Prithviraj Suthar)