पंचकूला, 9 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस (Parade Camp) परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या कामना और वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार जी ने प्रियंका को माला पहनाकर और फूल देकर उसका स्वागत किया।
ये भी पड़े – आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-अडानी के पुतले फूंके, देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती: आप|
प्राचार्या कामना ने स्वागत करते हुए कहा कि यह राजकीय महाविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है और वो इसे बरकरार रखेंगे। (Parade Camp) उन्होंने कहा की कर्तव्य पथ पर जाकर परेड करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। उन्होंने एनसीसी यूनिट के काम को सराहा तथा कहा कि यह इकाई बहुत अच्छा काम कर रही है।
कैडेट प्रियंका ने आरडीसी 2023 में अपने अनुभव साझा किए और अपने अध्यापकों, सीनियर्स और इस इकाई के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। उसने कहा किसी भी कैडेट के लिए कर्तव्य पथ पर मार्च करना एक सपना होता है और कुछ ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें यह अवसर प्राप्त होता है । (Parade Camp) जिस दिन मैंने एनसीसी में भाग लिया उस दिन से मैंने और मेरे माता पिता ने इसका सपना देखा जिसे मैं उनके आशीर्वाद से पूरा कर पाई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
NCC गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ़्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा की यह गर्व की बात है (Parade Camp) कि आज हमारे कैडेट्स भी अपने यूनिट का और अपने महाविधालय का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रो सुशील कुमार ने प्रियंका को बधाई दी और भविष्य में और तरक्की करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो डॉक्टर बिंदु ने भी प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।