लायन्स क्लब (Lions Club) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था हैं जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करना, समुदायों को मजबूत करना और मानवीय सेवाओं तथा अनुदानों से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए हर वक्त तैयार रहना जिससे लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़े और शांति तथा अंतर्राष्ट्रीय समझ को बढ़ावा मिले। ये शब्द लायन्स क्लब इंटरनॅशनल जनपद 321 ए3 के जनपद गवर्नर लायन अशोक मनचन्दा ने एक स्थानीय निजी होटल में लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह एवं फेयरवेल पार्टी में बतौर अध्यक्ष व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब अंधेपन को रोकने के प्रयास में विश्व में अग्रणी हैं तथा हम नेत्र रोगों से पीड़ित लोगों के लिए आवश्यक स्थानीय क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, दवाइयां और उपचार उपलब्ध कराने तथा जरूरतमंदों के लिए विकलांगता पुनर्वास तथा शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय समाज-सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हम युवाओं और युवा वयस्कों को सफल होने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा उन्हें नशीली दवाओं और शराब का विरोध करने, नशे से दूर रहना को सेवा के माध्यम से सीखने तथा स्वस्थ युवा-पुरुष और महिला बनने के लिए उपकरण उपलब्ध करवाते हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे स्वास्थ्य को बहुत अधिक प्रभावित करता हैं इसलिए हमारा लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक टिकाऊ भविष्य स्थापित करने में मदद करता हैं तथा हम लंगर के माध्यम से भूखे व्यक्ति को स्वस्थ भोजन उपलब्ध करवाने में मदद करते है तथा दुनियाभर में बहुत से बच्चे कैंसर से प्रभावित हो रहें हैं जिसके लिए हम उन लोगों के लिए बेहतर सेवा और देखभाल करने में मदद कर रहें हैं तथा उन्हें और उनके परिवारों को आशा प्रदान कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ गरीब बच्चों को शिक्षित करने और मधुमेह जैसी बीमारी पर पूरे विश्व में कार्यक्रम स्थापित करने में सहायता प्रदान कर रहें हैं। (Lions Club)
उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब इंटरनॅशनल की दुनियाभर में 200 से भी अधिक शाखाएं हैं जहां भौगोलिक क्षेत्रों में इसके 46000 से अधिक स्थानीय क्लब हैं और 1.4 मिलियन से अधिक (युवा विंग लियों सहित) सदस्य हैं। इस असवर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री करण चावला ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा हैं तथा लायन्स क्लब के सदस्यों से मिलकर तथा उनकी समाजसेवी कार्यों को देखकर बहुत प्रसन्नता होती हैं और मैं इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हॅंू तथा उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी ये मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, भूख, मधुमेह, कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति भी जोर-शोर से काम करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि हमें दुनिया में समझ और मित्रता का भाव पैदा करना, अच्छी नागरिकता को बढ़ावा देना तथा नि:स्वार्थ भाव से सेवा-परियोजनाओं में शामिल होना हैं। इससे पूर्व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें शॉल उढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा जनपद गर्वनर लायन अशोक मनचंदा ने क्लब के सभी सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय लैपल पिन लगाकर सम्मानित किया। (Lions Club)
इस अवसर पर पूर्व जनपद गवर्नर लायन चन्द्रशेखर मैहत्ता, जनपद सचिव विपिन मैहत्ता, उप-जनपद गवर्नर द्वितीय संजय गांधी, दिल्ली से सुनील गुप्ता, विनोद कुमार बजाज, इन्द्र कुमार गोयल, अमर साहुवाला, मोहित सोनी, हरीश कटारिया, रितुन साहुवाला, रिखिल नागपाल, कुलदीप फुटेला, चेतन मैहत्ता, नीलेश गर्ग, लक्की सर्राफ, इन्द्र सुरेखा, डा. ओ. पी. मैहत्ता, डा. विनोद गिरधर प्रदीप रहेजा, मधुर लोहिया, ओ.पी. वर्मा, अशोक वर्मा, रमेश साहुवाला, जीतपाल बजाज एवं संजीव मुन्जाल उपस्थित थे। अंत में विनोद कुमार बजाज ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।