Problems Solved In Government College Of Panchkula: Babita Verma: पंचकूला ,1 दिसंबर 2022(मोहित पांडे) : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर –1 पंचकूला के कॉलेज परिसर में लंबे समय से आ रही समस्याओं का समाधान किया गया। कॉलेज में पिछले कई दिनों से छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का समाना करना पड़ रहा था। इन सभी समस्याओं की शिकयात मिलते ही कॉलेज की प्राचार्य बबीता वर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज की प्राचार्य को कॉलेज में छात्रों को आ रही समस्याओं को ले कर ज्ञापन सोपा गया ।
जिस में पार्किंग की समस्या , बाथरूम की सफाई , ग्राउंड में बैठने के लिए उचित व्यवस्था , आईटी ब्लॉक के पिछले हिस्से में सफाई, कैंटीन के खाने और वाटर कूलर समेत तमाम समस्या शामिल थी। ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बलराम भारद्वाज , अनुराग , रवि, राघवी शर्मा, निहारिका , अमन और असलम खान द्वारा दिया गया। जिस के बाद मौके पर ही कॉलेज की प्राचार्य बबिता वर्मा ने ज्ञापन मंजूर करते हुए । समस्याओं का समाधान करने हेतु आदेश दिए। कॉलेज की प्राचार्य से मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बलराम भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में आ रही समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन सोपा जा चुका हैं |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
और कार्रवाई भी होती रही है पर अभी तक संतुष्टि पूर्ण करने में कॉलेज प्रशासन फेल रहा है । कॉलेज की प्राचार्य बबिता वर्मा ने छात्रों की समस्या का समाधान करते हुए कहा कि भविष्य में भी वह इसी प्रकार की छात्र हित के लिए कार्य करती रहेंगी। कॉलेज में किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह उनको जरूर बताएं ताकि उस का समाधान हो सके। (Problems Solved In Government College Of Panchkula: Babita Verma)