सिरसा। (सतीश बंसल) श्री गौशाला सिरसा के प्रांगण में चल रही संस्था (Shri Gaushala) बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट, सिरसा द्वारा श्री गौशाला के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के विभिन्न श्रेणियों के 50 छात्रों को पाठ्य पुस्तकें एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया। महासचिव प्रेम कंदोई ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अशोक वर्मा पूर्व चेयरमैन व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् फतेह सिंह विर्क रहे।
ये भी पड़े – वास्तविक जीवन में गुरबाणी की पंक्तियों को अपनाने की जरूरत: मलिक सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद रातूसरिया ने की। छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप वक्तव्य देते हुए अशोक वर्मा ने छात्रों को कहा कि आप यह पुस्तकें हक से लें और इन्हें अच्छे से पढ़ें और अपने मन में यह संकल्प लें कि जिस हक से हमने यह पुस्तकें ली है, (Shri Gaushala) हम इसका संपूर्ण प्रयोग करके इस लायक बनेंगे कि ऐसे अधिक से अधिक छात्रों की मदद कर सकें। फतेह सिंह विर्क ने भी बच्चों को अधिक से अधिक पढ़कर इन पुस्तकों का सकारात्मक रूप से प्रयोग करके और अगले वर्ष के लिए फिर से इन्हें तैयार करके बुक बैंक में वापस देने का आग्रह किया।
संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी ने छात्रों को बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक का पूरा इतिहास बताया व उन्हें आश्वासन दिया कि आप में से कोई भी बच्चा आपकी जानकारी में जो बच्चा पुस्तक लेने में असमर्थ हैं, उसे केवल पुस्तकों की कमी के कारण पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। (Shri Gaushala) कार्यक्रम के अंत में कार्यकारिणी बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बुक बैंक में विशिष्ट कार्य हेतु मास्टर अनिल सैनी को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ सतीश मित्तल प्राचार्य केलनिया, सौजन्य विमलेश प्राचार्य शेरपुरा, शमशेर सिंह शर्मा डीडीओ जीजीएसएसएस रानियां, प्रेम कंदोई महासचिव श्री गौशाला, इकबाल सिंह सेवानिवृत्त ने भी शिरकत की। (Shri Gaushala) कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्था के संरक्षक एवं श्री गौशाला के प्रधान राजेंद्र प्रसाद रातूसरिया ने सभी छात्रों का आभार व्यक्त किया।