सिरसा। (सतीश बंसल) जनता भवन रोड स्थित श्री युवक साहित्य सदन के प्रांगण में महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के मौके पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने शिरकत की और कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। (Mohammad Rafi)
ये भी पड़े – मिशन बदलाव सम्मेलन से हुई सिरसा में आप की नई शुरुआत|
सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के प्रधान एवं मंच संचालक मानक चंद जैन ने मंच का संचालन बखूबी किया। मोहम्मद रफी के गीत पुकारता चला हूं मैं, दिल का सूना साज, तराना ढूंढेगा, सुहानी रात ढल चुकी दीवाने हैं, दीवानों को ना घर चाहिए, आज मौसम बड़ा बेईमान है, तेरे आने से आए बहार, जो बात तुझमें है तेरी तस्वीर में नहीं, इस तरह से मेरी जिंदगी में, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया इत्यादि सदाबहार गाने गाकर श्रोताओं का मन मोहा। मीनाक्षी और पल्लवी ने नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में भोला नागराज, देवराज मॉयल, बंटी राठौर, विजय रामावत, मनमोहन सिंह, खुशदेव, कर्मजीत का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर समाजसेवी रमेश साहुवाला एडवोकेट, मिसेज इंडिया कंचन कटारिया, स्मृति सिन्हा, ज्ञान प्रकाश पीयूष, बैंक प्रबंधक चंद्र मोहन शर्मा, नरोत्तम शर्मा, ललित जैन, तिंजेद्र मित्तल एडवोकेट, रमेश मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे इस मौके पर भूपेश मेहता के कर कमलों से एक म्यूजिकल एल्बम को भी लांच किया गया (Mohammad Rafi)