ऐलनाबाद | (सतीश बंसल) | (There Should Be Proper Arrangements For Rain Water Drainage In Urban & Rural Areas: SDM Dr. Ved Prakash) एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बरसाती पानी निकासी को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि शहर में बरसात के मौसम में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें।
ये भी पड़े – परिवर्तन पदयात्रा से बदल रहा हरियाणा का राजनीतिक परिदृश्य: कर्ण चौटाला|
जलभराव की स्थिति में जल्द से जल्द पानी की निकासी की व्यवस्था हो। मोटर, पंप सेट आदि उपकरण को दुरुस्त रखा जाए ताकि बाद किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बरसात में जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकारी गंभीरता व जिम्मेदारी से काम करें। बैठक में पंचायती राज, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। (There Should Be Proper Arrangements For Rain Water Drainage In Urban & Rural Areas: SDM Dr. Ved Prakash)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?