आगरा। गैंगस्टरों पर अब पुलिस- प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।डेढ़ वर्ष में गैंगस्टरों की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अब 30 और गैंगस्टरों की संपत्ति जब्तीकरण को पुलिस ने सूची तैयार की है। इन सभी की संपत्ति चिह्नित करके पुलिस ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस प्रशासन का चाबुक लगातार चल रहा है। आरोपितों में सटोरिये, अवैध तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले, खनन माफिया, दवा माफिया और अपराधी शामिल हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इन आरोपियों की संपत्ति की पुलिस सूची तैयार करती है। इसके बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाती है। जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त करने की कार्रवाई होती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी। आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। अब 30 गैंगस्टर चिह्नित कर लिए गए हैं। इन पर जल्द कार्रवाई होने वाली है। इनकी संपत्ति चिह्नित कर ली गई है। जिलाधिकारी से आदेश मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
ये भी पड़े –CM Yogi Birthday :अजय सिंह बिष्ट से कैसे बने योगी? जानिए बचपन से सीएम बनने का सफर