नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर जितनी चर्चाएं थी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है। रिलीज के साथ ही विक्रम वेधा ने पहले दिन धीमी शुरुआत की और अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया, जो फिल्म की कमाई में कुछ खास इजाफा नहीं दिखा रहा है। (Vikram Vedha)
पहले दिन का कलेक्शन रहा निराशाजनक
इस साल अब तक आमिर खान और अक्षय कुमार समेत कई बड़े स्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी हैं, लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म इनसे भी मुकाबले करने में असफल रही है। विक्रम वेधा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 10 करोड़ के आसपास रहा, जो लाल सिंह चड्ढा, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के ओपनिंग कलेक्शन से भी कम है।
दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
विक्रम वेधा को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। ऐसे में फिल्म को कमाई में बढ़त बनाने में थोड़ा समय लग सकता है। फिल्म के दूसरे दिन यानी 1 अक्टूबर की बात करें को विक्रमवेधा के कलेक्शन में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिला। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम वेधा की कमाई में दूसरे दिन 25% की बढ़ोत्तरी हुई और इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन 12.50 से 12.75 करोड़ के बीच का रहा। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 22.75 करोड़ हो गया है। भारत में विक्रम वेधा के दो दिनों का नेट कलेक्शन कुछ इस तरह है,
पहला दिन- Rs. 10 cr
दूसरा दिन- Rs. 12.75 cr
कुल कमाई- Rs. 22.75 cr
एक बार फिर बॉलीवुड पर साउथ हुआ हावी
विक्रम वेधा के साथ ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 (पीएस-1) भी रिलीज हुई है, जिसे तमिल के मशहूर निर्देशक मणि रत्नम ने डायरेक्ट की है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तो धीमी शुरुआत की, लेकिन साउथ में पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और वर्ल्डवाइड 78 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इसके साथ ही ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित पीएस-1 जल्द 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है।
वीकेंड में बढ़ सकती है रफ्तार (Vikram Vedha)
रविवार को वीकेंड और गांधी जयंती होने के साथ ही फिल्म ने अगर अच्छा कलेक्शन किया तो विक्रम वेधा से उम्मीद लगाई जा सकती हैं, नहीं तो फिल्म को हिट होने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।