Public Relations – जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी ने बुधवार को लीडर भजन पार्टी जुगती राम व सदस्य भजन पार्टी अमरजीत सिंह ने गांव रामगढ व रत्ताखेड़ा तथा लीडर भजन पार्टी लाल राम, सदस्य भजन पार्टी कुलदीप सिंह व रामपाल ने गांव खाई शेरगढ में ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक किया।
भजन मंडली ने हरियाणवी लोक शैली में गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पैनल योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना सहित पोषण माह अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान भजन मंडली ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा लागू की गई अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया। (Public Relations)