सिरसा, 25 सितंबर।(सतीश बंसल) सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल (MP Sunita Duggal) ने सोमवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांव डिंग, नहराणा, कैरांवाली, कुसुंबी व कंवरपुरा का दौरा कर जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर सुनीता दुग्गल का स्वागत किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप देश का समुचित विकास कर शीघ्र ही विकसित देशों की श्रेणी में आएंगे। सरकार ने पारदर्शिता और जल्द से जल्द सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ लेने के लिए ही ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के चलते ही आज देश में रेल, सड़क और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। नए-नए नेशनल हाईवे, एम्स और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। (MP Sunita Duggal)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिक्षा का क्षेत्र में आईआईटी व कॉलेजों का निर्माण करवाया जा रहा है। आज देश दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर है। जहां एक तरफ अपने आप में विकसित कहलाने वाले देशों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर भारत की स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, अधिकारी इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्तिच करें। (MP Sunita Duggal)
सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रहने व गलत रास्तों पर जाने से रोकें और समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं। बच्चों के भविष्य पर ही समाज व देश का भविष्य निर्भर करता है।सांसद ने जनसंवाद में सुनी अनेक समस्याएं और अधिकारियों को प्राथमिकता से उनके कार्य करने के दिए निर्देश सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, नहरी पानी, गांव में कम्युनिटी सेंटर, पार्क, व्यायामशाला, नर्सरी व ई-लाइब्रेरी आदि बनवाना व परिवार पहचान पत्र, राजस्व विभाग से संबंधित कार्य, बिजली के बिल ठीक करवाने, राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित आदि विभिन्न समस्याएं रखी। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर संभवत अति शीघ्र कार्य करवाएं जाएं।





