पंचकूला दिसंबर 29: प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य व पूर्व गेल (Banto Kataria) डायरेक्टर बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना जैसी सरकारी योजनाओं को संशोधित किया गया है और इन्हें सुरक्षित मातृत्व आश्वासन जैसी अधिक सुनिश्चित एवं सम्मानजनक सेवा वितरण योजनाओं में अपग्रेड किया गया है l
ये भी पड़े – Vishwas Foundation: विश्वास फाउंडेशन ने रामगढ़ झुग्गिओं में रह रहे जरूरतमंदों को बांटे 150 कंबल|
बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (Banto Kataria) पीएमएमएसए विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले गर्भधारण की पहचान करने और उनके उचित प्रबंध को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित हैं l रोकी जा सकने वाली मृत्यु दर को कम करने पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है l लक्ष्य और मिडवाइफरी पहल सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने का विकल्प सुनिश्चित करते हुए एक सम्मानजनक तथा गरिमापूर्ण तरीके से गुणवत्तापूर्ण देखभाल को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करती है l
बन्तो कटारिया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने भी मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में अभूतपूर्व गिरावट आने पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा की एमएमआर का 130 से 97 पर आना नरेंद्र मोदी के सुशासन, लोक कल्याण और देश की 50 प्रतिशत महिला आबादी के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक है l
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बंतो कटारिया ने बताया की एनसीआरबी के अनुसार 2020 में देश में यौन शोषण के प्रतिदिन लगभग 77 मामले दर्ज किए गए थे और कुल 28,046 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. (Banto Kataria) वहीं दुनियाभर में महिला हिंसा के 3,71,503 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनका निपटान अति शीघ्रता से किया जा रहा है ।