Punjab अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आये दो लुटेरों को भारी पड़ गया | घटना अमृतसर ज़िले के जंडियाला के पास मल्लियां गांव के एक पेट्रोल पंप की है। जहां रविवार देर रात बाइक पर सवार होकर दो लुटरे लूट के इरादे से आये थे | जिस दौरान बाइक पर पीछे बैठा लुटेरा बाइक से नीचे उतरा और पिस्टल की दम पर लूटने की कोशिश करी | लेकिन लूट की उसकी इस कोशिश पर मौके पर ड्यूटी दे रहे सिक्योरटी गार्ड ने पानी फेर दिया गार्ड ने तत्काल सक्रियता और हिम्मत दिखाई और लुटेरे पर गोली चला दी जो सीधा उसको जा कर लग गयी |
ये भी पड़े – बाबर और राहुल के बाद डेविड वॉर्नर के बल्ले से उतरी ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत पर ग्रहण.
जिस दौरान लुटेरा इससे पहले अपनी पिस्टल का इस्तेमाल कर पता कि इसी बीच गार्ड ने एक और गोली चला दी और इसी गोली के बाद लुटेरे की मौके पर ही मौत हो गई | गार्ड की दोनों गोलियां सीधी लुटेरे को ही जा लगीं | यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी |
मोके से फरार हुआ दूसरा लुटेरा : गार्ड की अपने साथी पर गोलीबारी देख बाइक पर सवार दूसरा लुटेरा मौके से भाग खड़ा हुआ | एक पल में ही वो मौके से रफू-चक्कर हो गया | वहीं मृतक लुटेरो को लेकर पेट्रोल पंप स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी | जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी | पुलिस ने मृतक लुटेरे की पिस्टल भी जब्त कर ली है | अब पुलिस CCTV के आधार पर दूसरे लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है | (Punjab)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?