सिरसा: 20 अक्तूबर: ।(सतीश बंसल इंसां)भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय; हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक मनाए जा रहे भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय प्रांगण में पंजाबी स्ट्रीट प्ले (नुक्कड़ नाटक) (Punjabi Street Play) आयोजन किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह के संयोजन में आयोजित इस नुक्कड़ नाटक मंचन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने की। डा. हरविंदर सिंह द्वारा भारतीय भाषा दिवस की सार्थकता, इसके अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व मातृ भाषा के महत्व से अवगत करवाने उपरान्त आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागियों ने व्यक्तित्व के विकास में मातृ भाषा के महत्व को स्पष्ट करते हुए सामाजिक सरोकारों से सराबोर नाटक की ख़ूबसूरत एवं भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
इस नुक्कड़ नाटक(Punjabi Street Play) मंचन में महाविद्यालय के पंजाबी विभाग की छात्राओं जसविंदर कौर, किरमपाल कौर, यशिका, सिमरन, चारुल, गुड़िया व् वंदना ने ख़ूबसूरत एवं परिपक्व अभिनय का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन पंजाबी विभागाध्यक्ष एवं पंजाबी साहित्य सभा के संयोजक डा. हरविंदर सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह अपनी मातृ भाषा के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए अन्य भारतीय भाषाओं के उत्थान हेतु यथा संभव प्रयास करें।
ये भी पड़े-भयावह हो रहा Dengue बुखार के अन्य मामले भी बढ़ रहे: कुमारी सैलजा