श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट (रजि.) सिरसा द्वारा संचालित कन्यादान महाकल्याण के तहत माताश्री स्व. सुशीला देवी के शुभ आशीर्वाद से समाजसेवी मनीष सिंगला की ववाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जरूरतमंद कन्याओं की सामुहिक शादियां करवाई जाएगी। ट्रस्ट की मुहिम को अपार जनसमर्थन भी मिलने लगा है। ट्रस्ट के प्रधान पुरुषोतम गोयल (Purshotam Goyal) ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सामुहिक शादियां करवाई जा रही है। कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां की जा रही है।
प्रधान पुरषोतम गोयल ने बताया कि उपप्रधान कीर्ति गर्ग, ललित जैन, घनश्याम मित्त्तल, गुलशन गर्ग, कृष्ण गोपाल गर्ग, सुनील जिंदल, वेद मेहता सहित सभी पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में सहयोग किया है और आमजन से भी सहयोग का आह्वान किया, ताकि जरूरतमंद बेटी के परिजनों को शादी में कोई समस्या न आए। प्रधान ने आमजन से आह्वान किया कि वे ट्रस्ट की कन्यादान-महादान मुहिम से जुड़ें और जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहयोग करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि हिंदु धर्म में कन्यादान सबसे बड़ा दान माना गया है। इसलिए अपने सामथ्र्य अनुसार जो भी पुण्य का भागी बनना चाहता है, वो इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचें। प्रधान ने बताया कि ट्रस्ट ने माली पोलाराम की बेटी की शादी करवाकर इस मुहिम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से कन्यादान-महादान रूपी ये अभियान आजीवन जारी रहेगा। (Purshotam Goyal)