अग्रवाल पार्क ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई कन्यादान-महादान मुहिम रंग लाने लगी है। आमजन भी इस मुहिम के संग कदमताल करने लगा है। आगामी अपै्रल माह में आयोजित किए जाने वाले सामुहिक वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों की ओर से पार्क में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान पुरषोतम गोयल (Purushottam Goyal) ने की। प्रधान ने बताया कि आगामी अप्रैल माह में 7 जरूरतमंद कन्याओं की सामुहिक शादियां करवाई जाएगी।
ये भी पड़े– 25 फरवरी को होगा सुथार जांगिड़ समाज का सम्मेलन : पृथ्वीराज सुथार (Prithviraj Suthar)
इसके लिए बकायदा ट्रस्ट की ओर से पूर्व की भांति जिलेभर के गांवों के सरपंचों व शहर के नगर पार्षदों से संपर्क कर ऐसे जरूरतमंद परिवार, जो अपनी बेटियों की शादियां करवाने में असमर्थ हैं, वो ट्रस्ट के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जोकि नि:शुल्क होगा। प्रधान ने बताया कि कन्या की शादी का पूरा खर्च ट्रस्ट की ओर से वहन किया जाएगा। प्रधान गोयल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से शुरू की गई इस मुहिम को चहुंओर से समर्थन मिल रहा है और लोग सहयोग के लिए भी खुलकर आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना गया है।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे इस मुहिम से जुडक़र जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में सहयोग करें। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपप्रधान कीर्ति गर्ग, घनश्याम मित्त्तल, डा. रामकृष्ण गोयल, गुलशन गर्ग, कृष्ण गोपाल गर्ग, सुनील जिंदल, वेद मेहता, संजय गर्ग, मुकेश पंडित, प्रवीन महिपाल, प्रवीन गोयल, नितिन गर्ग, अविनाश फुटेला सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। (Purushottam Goyal)