पंचकूला/ 23 दिसम्बर :-पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Traffic Jam) कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर के द्वारा आज शुक्रवार 23 दिसम्बर को क्यूआरटी (क्वीक रिस्पोंस टीम) राईडर को ब्रीफ किया गया कि जब भी धुंध/ कोहरे के मौसम में किसी कारणवश हाईवे पर ट्रैफिक जाम होता है तो तुरन्त पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करें और वहा की समस्या को दूर करें ताकि वाहन चालको को हाईवे पर किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।
ये भी पड़े – उपायुक्त महावीर कौशिक ने 52 लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र|
इसके साथ ही बताया कि आनें जानें वाहन चालको को भी जागरुक करें कि सर्दी के मौसम में धुंध में चलते समय में अपनें वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें क्योकि कोहरे के दौरान वाहन की विजिब्लिटि कम हो जाती है औऱ वाहन पर रेडियम टेप लगनें से आनें जानें वाहन को दूर से देखा जा सकता है ताकि किसी प्रकार से सडक दुर्घटना ना सकें । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पंचकूला में जाम (Traffic Jam) की स्थिति से निपटनें हेतु हाईवे पर शहर पंचकूला में औऱ कालका पिन्जोर क्षेत्र में कुल 25 क्यू आर टी राईडरों को तैनात किया हुआ है जो हर वक्त हाईवे पर मौजूद रहती है अगर हाईवे पर किसी भी कारण जाम की स्थिति बनती है तो तुरन्त क्वीक रिस्पोंस राईडर पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करती है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील की है कि धुंध व कोहरे के (Traffic Jam) मौसम वाहन चलाते समय धीमी गति में वाहन चलाएं और अपनें वाहनों पर रेडियम टेप का जरुर इस्तेमाल करे और अपनें वाहनों को सडक किनारें या अवैध रास्तो पर पार्क ना करें औऱ हाईव पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।