पंचकूला, 20 अक्तूबर 2023: सेक्टर एक (Sector 1 College) स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य बबीता वर्मा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की तीन टीमों ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कॉलेज के विद्यार्थियों दिव्या कोमल और रोज़ी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रश्नोत्तरी शोध पद्धति से संबंधित प्रश्नों पर आधारित थी।कार्यक्रम का संयोजन प्राध्यापक सुभाष चंद्र द्वारा किया गया। डॉ कुलदीप रंगा ने इस कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका निभाई।
ये भी पड़े-मार्टिन स्कोर्सेज़ी का Western Film बनाने का सपना इस तरह पूरा हुआ
डॉ रंगा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को खेल खेल में शिक्षण के प्रति प्रोत्साहित करते हैं। (Sector 1 College)उन्होंने विद्यार्थियों से बढ़ चढ़ कर महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया।