Raahgiri program will be organized : पंचकूला, 6 मई- 4 से 13 जून तक आयोजित होने खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021़ के आयोजन के संबंध में लोगों को जागरूक करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कल 7 मई को सायं 5 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क के मुख्य द्वार पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे।
ये भी पड़े -वैट से संबंधित पुराने केसों के निपटारे का संजय टंडन ने उठाया मामला
राहगीरी के आयोजन को लेकर आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी तथा एसीपी ममता सौदा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा को ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021’ की मेजबानी का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के तहत पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चण्डीगढ़ व दिल्ली में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021 का शुभारंभ समारोह तथा समापन समारोह पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि कल राहगीरी कार्यक्रम (Raahgiri program will be organized) स्थल से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की एक वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा, जो सभी जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अलावा सेल्फ डिफेंस के गुरू भी सिखाए जाएंगे। इसके साथ-साथ खिलाड़ियों द्वारा योग क्रियाएं भी की जाएंगी। कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता परमजीत सिंह अग्रवाल अपने संदेश के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।
इस अवसर पर एक मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम में स्थानीय लोग खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग इत्यादि की क्रियाएं करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहगीरी एक ओपन प्लेटफार्म है जहां पर सभी लोग अपनी प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शित कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस राहगीरी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें व तनावमुक्त जीवनशैली की ओर अग्रसर हों।