सिरसा। (सतीश बंसल) सेवा भारती सिरसा द्वारा स्व: राधे श्याम मित्तल (Bal Sanskar Kendra) की स्मृति में उनके पुत्र समाजसेवी सुमन मित्तल के सहयोग से उनके द्वारा अंगीकृत श्री राधे श्याम मित्तल बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया। सह सचिव सतपाल जोत ने बताया कि यह केंद्र वाल्मीकि मन्दिर के नजदीक स्थित सेवा बस्ती में प्रारंभ किया गया।
ये भी पड़े – Okinawa ने PraisePro और iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए कलर्स में किया पेश|
भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ आरंभ किए केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर सुमन मित्तल स्वयं, उनकी पुत्री अनु मित्तल, दामाद आशीष गुप्ता, पौत्र कान्हु मितांश गुप्ता, प्रांतीय सचिव अविनाश सचदेवा, (Bal Sanskar Kendra) विभाग सह प्रमुख बिहारी लाल बांसल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सीबी कौशिक, संरक्षक खजान चंद गोयल, उपाध्यक्ष सतीश हिसारिया, सह सचिव एसएस जोत, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सोमानी, अध्यापिका वंदना तथा बच्चे उपस्थित रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अविनाश सचदेवा, सीबी कौशिक तथा सतीश हिसारिया ने सेवा प्रकल्प में सहयोग के लिए मित्तल परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि केंद्र पर बच्चों को शिक्षा देने के साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाएंगे। सभी ने दिवंगत राधे श्याम को श्रद्धांजलि अर्पित की। (Bal Sanskar Kendra) सुमन मित्तल ने कहा कि उनके माता पिता द्वारा अपने जीवनकाल में अनेक सेवा कार्य किए गए और उनका परिवार मां बाप द्वारा दिए गए सुसंस्कारों पर चलते हुए निरंतर सेवा कार्य करता रहेगा। खजान चंद गोयल द्वारा सेवा गीत गायन और सभी को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।