Rahul Gandhi offered to Mayavati : भारत में आबादी के अनुसार सबसे बढ़े राज्य उत्तर प्रदेश में 404 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए ओर उस के बाद 10 मार्च को भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी सरकार दूसरी बार बनाने में सफल रही ओर फिर एक दफा अपना वर्चस्व बना चुकी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक महीने बाद राहुल गांधी ने बताया है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चुनाव पहले क्या ऑफर दिया था ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
राहुल गांधी ने मायवती को क्या आफर दिया था…….
उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजों के एक महीने बाद राहुल गांधी ने बता दिया है कि बसपा की सुप्रीम नेता मायावती को चुनाव से पहले राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऑफर मैसेज के जरिए भिजवाया था जिसका मायावती कि तरफ़ से आज तक कोई जवाब नहीं आया है।
मायावती ने चुनाव क्यों नहीं लड़ा, राहुल ने यह भी बता दिया है…..
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन करने के लिए मायावती को संदेश भिजवाया था जिसका उन्होंने जवाब नहीं था। राहुल गांधी ने कहा कि हमने तो यह भी कहा था कि वह मुख्यमंत्री भी बन सकती हैं पर उन्होंए CBI , ED कि डर ढंग से चुनाव नहीं लड़ा है। राहुल (Rahul Gandhi offered to Mayavati ) ने कहा कि हम कांशीराम जी का सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने दलितों को मजबूत बनाया था। जिस से कांग्रेस पार्टी काफी नुक़सान हुआ था पर फ़िलहाल यह मुद्दा नहीं हैं।
यह पढ़ें –India-Pakistan Match : क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खबर जल्द होगा भारत -पाक मैच…
दोनों पार्टियों के हाथ लगी हार……
उत्तर प्रदेश में चुनाव में कांग्रेस ओर बसपा दोनों पार्टी को ही हार का मुँह देखना पड़ा था।
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के हाथ दो सीटें आई थी जबकि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में सता में रहने वाली पार्टी बसपा को मात्र एक सीट के साथ संतोष करना पड़ा था।
buy misoprostol over the counter [url=https://cytpremium.com/#]buy cytotec online[/url] buy cytotec over the counter