राहुल गांधी इतनी ठण्ड में सिर्फ एक टी-शर्ट (T-Shirt) पहने अपनी यात्रा को कर सफल बनाने में जुटे हैं और टी-शर्ट के चलते वह काफी चर्चा में चल रहे हैं| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी की टीशर्ट की सबसे ज्यादा चर्चा है। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल सिर्फ टीशर्ट पहने ही दिखाई दे रहे हैं। टीशर्ट पहने राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कड़ाके की ठंड में भी राहुल सिर्फ टीशर्ट में ही दिख रहे हैं। अब लोगों की जुबान पर सवाल है कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लग रही? राहुल गांधी से इसको लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने खुद ही इसका जवाब दिया।
अभी टीशर्ट ही चल रही है: Rahul Gandhi
दरअसल, कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। पार्टी दफ्तर में स्थापना दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया। राहुल गांधी यहां भी (T-Shirt) टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे। वहां, मौजूद एक रिपोर्टर ने राहुल गांधी से टीशर्ट को लेकर सवाल किया। राहुल ने इसका दिलचस्प जवाब दिया। राहुल ने कहा, ‘अभी टीशर्ट ही चल रही है और जब तक टीशर्ट चल रही है, चलाएंगे।’
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi replies to a question about him wearing a T-shirt.
Reporter to Rahul Gandhi: Today also in T-shirt…
Rahul Gandhi: T-shirt hi chal rahi hai aur jab tak chal rahi hai chalayenge… pic.twitter.com/S5OB4TuKfZ
— ANI (@ANI) December 28, 2022
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ब्रेक पर है Bharat Jodo Yatra
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा अभी ब्रेक पर है। भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी। 3 जनवरी को यात्रा फिर दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी। (T-Shirt) रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी। अबतक भारत जोड़ो यात्रा में काफी नेता, अभिनेता और अभिनेत्री भी शामिल हो चुके हैं|