सिरसा। (सतीश बंसल) राय सिख सम्मेलन हरियाणा (Rai Sikh Samaj Haryana) की सिरसा युवक साहित्य सदन में मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में समाज को समर्पित कैलेंडर का शुभारंभ पंजाब से पंहुचे गोल्ड मैडलिस्ट लखविंदर सिंह व आलिशा वड़वाल (भजन गायिका) के हाथों से किया गया।
ये भी पड़े-प्रदेश में नशे व बेरोजगारी (unemployment) की गिरफ्त में युवा पीढ़ी: आकाश आनंद
मीटिंग की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह सिरसा ने की। उन्होंने बताया कि आगामी समय में राय सिख हरियाणा सम्मेलन सिरसा में आयोजित किया जाएगा।जिसमें प्रदेशभर से राय सिख समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रतिया, टोहाना, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, रानियां, डबवाली, सिरसा के राय सिख समाज के लोगों को सम्मेलन की ड्यूटियां दी गई है।
इस मौके पर रानियां से गुरमुख सिंह, मक्खन सिंह रतिया, स. कुलविन्द्र कुनाल, सरदार सुरिंद्र बूक, कुलदीप सिंह, डा. गुरनाम, वीर सिंह वड़वाल, काला कचूरा, मेहरबान रानियां, हरमेश सरारी, कुलवंत कौर, सरपंच शरणजीत औटू, कुलवंत सिंह फिरोजाबाद, कुलवंत सिंह झंडा, डा. रूवेल सिंह, मनजीत सिंह उपस्थित थे। (Rai Sikh Samaj Haryana)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?