सिरसा। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बुधवार को शहर की (Rain water drainage) विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें पानी निकासी के लिए बने स्ट्राम वाटर प्रोजेक्ट, सीवर व नालों की सफाई, पार्क निर्माण, पानी निकासी प्रबंध, साफ-सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी निकासी के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके लिए लगातार शिफ्टों में कार्य करते हुए प्राथमिकता से कार्यों को पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी निकासी कार्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पड़े – जनता भवन रोड पर बारिश से जलभराव पर दुकानदारों न नारेबाजी कर जताया रोष|
निरीक्षण के दौरान नवनियुक्ति सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) शाश्वत सांगवान भी मौजूद थे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने खैरपुर स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अम्रुत योजना के तहत हो रहे इस कार्य को लेबर व मशीनरी बढाकर एक सप्ताह के अंदर-अंदर पूरा किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कनेक्टिविटी का कार्य रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। अम्रुत योजना के तहत खैरपुर स्ट्राम वाटर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। साढे आठ करोड़ रुपये की राशि के इस प्रोजेक्ट का लगभग कार्य पूरा हो चुका है।
इस स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होने के बाद हिसार रोड़ व इसके आस-पास के करीब पांच किलोमीटर के एरिया को कवर करेगा, जिससे बरसात के समय पानी की निकासी जल्द हो सकेगी। (Rain water drainage) स्ट्राम वाटर में बरसाती पानी की निकासी कर, इसे आगे रंगोई नाला में डाला जाएगा। मैन पम्पिंग स्टेशन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जल्द चालु करने के निर्देश उपायुक्त ने अरोड़ वंश चौक के पास बने मैन पंपिंग स्टेशन का भी जायजा लिया। उन्होंने पम्पिंग स्टेशन में पानी की क्षमता, इसकी कार्य प्रणाली, उपकरण आदि के बारे में जानकारी ली।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में इसे चालु कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो भी कार्य इसका रहता है, उसे बिना देरी के पूर्ण किया जाए। सभी आवश्यक उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था रखी जाए, ताकि बरसात में आमजन को पानी जमाव की दिक्कत ना आए। (Rain water drainage) उपायुक्त ने शहर के निरीक्षण के दौरान शहर की लाइट, साफ-सफाई, पार्क व यातायात व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में ये सभी व्यवस्थाएं सुदृढ हों,ताकि शहर साफ स्वच्छ व सुंदर दिखे और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी भी न हो। शहर में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनका जल्द पूरा किया जाए।