राज बब्बर एक भारतीय अभिनेता होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं. (Raj Babbar) आज बब्बर का 71 वां जन्मदिन हैं. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 में उत्तरप्रदेश के आगरा में आज ही के दिन हुआ था. राज बब्बर का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही नाम है. उन्होंने फिल्मी दुनिया में कई सारी शानदार फिल्में दी है. जैसे की आप जानते ही होंगे बब्बर ने हिंदी फिल्मो के साथ-साथ पंजाबी फिल्मो में भी काफी काम किया हैं. तो आइए आज बब्बर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे उनसे हिट फिल्मों के बारे में:-
साल 1980 में राज बब्बर की फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ रिलीज हुई थी. ये मूवी अमेरीकी फिल्म लिपस्टिक पर बनी है. इस फिल्म में राज बब्बर मुख्य किरदार में थे, और इस फिल्म से राज बब्बार को काफी पहचान मिली| वहीं, साल 1981 में रिलीज हुई सदाबहार फिल्म ‘पूनम’ भी काफी हिट रही. इस फिल्म में राज बब्बर, पूनम ढिल्लों, शक्ति कपूर और कल्पना अय्यर मुख्य किरदार में थे. फिल्म में बड़े-बड़े सिंगर ने आवाज दी थी. फिल्म के गानों को अनु मलिक, आशा भोसले, मोहम्मद रफी सहित कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी|
ये भी पड़े – Kerala : एच1एन1 वायरस से संक्रमित 13 साल के लड़के की हुई मौत, स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया अलर्ट|
24 सितंबर 1982 को रिलीज हुई फिल्म ‘निकाह’ को आज भी जनता देखना पसंद करती है. ये फिल्म जब भी टीवी पर आती है, तो घर के बड़े जरूर इसे देखने बैठ जाते हैं. (Raj Babbar) फिल्म निकाह का एक डायलॉग ‘अब के बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें’ आज भी सुना जाता है. राज बब्बर की इस फिल्म को भी दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था|
1983 को रिलीज हुई ‘अर्पण’ भी लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रीना रॉय के साथ राज बब्बर, जितेंद्र और परवीन बॉबी थे. राज बब्बर के किरदार को लोगों ने इस फिल्म में बेहद पसंद किया था. वहीं, साल 1984 को निर्देशक रवि चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म ‘आज की आवाज’ भी दर्शकों को पसंद आई थी. राज बब्बर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. एक्टर के साथ फिल्म में स्मिता पाटिल और नाना पाटेकर भी थे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
11 अप्रैल, 1997 को रिलीज हुई ‘जिद्दी’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में सनी देओल, राज बब्बर, रवीना टंडन, अनुपम खेर और आशीष विद्यार्थी ने बेहद शानदार रोल प्ले किया था. (Raj Babbar) इस मूवी को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. राज बब्बर के रोल ने हर किसी को उनका फैन बना दिया था|
‘खिलाड़ी 786’ जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार, असिन, राज बब्बर, मिथुन चक्रवर्ती, परेश रावल, मुकेश ऋषि सहित कई बड़े कलाकार शामिल थे. राज बब्बर की इस फिल्म में भी कमाल की एक्टिंग ने लोग उनके मुरीद हो गए. हालांकि, आज राज बब्बर अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं|