Rajasthan Car Accident Went Viral On Social Media: आए दिन हमे रोज नए-नए करो के हादसे देखने को मिलते रहते है, ऐसा ही एक कार हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक हैरतअंगेज हादसा देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल कर यूजर्स को सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है। साथ ही भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हो इसके लिए किस प्रकार सावधानी बरतनी चाहिए, यह भी इस माध्यम से बताया जाता है। इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
ये भी पड़े – 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ जारी, अपना बयान देने ED के दफ्तर पहुंची नोरा फ़तेहि|
वायरल हो रहा यह वीडियो सड़क पर लगे CCTV फुटेज का है। जिसमे एक थार कार चार पहियों पर तेजी से आती दिख रही है। यह हादसा इतना भयानक है कि इसमें कार के आसपास के लोगों की मौत हो सकती थी या गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। हालांकि देर रात होने के कारण सड़क पूरी तरह खाली थी जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
कार चालक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा:
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना राजस्थान के जोधपुर की है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। इस भयंकर हादसे में कार के सभी चारो टायर फट गए और आगे के दो टायर भी टूट गए। फिलहाल इस वीडियो को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वाहन की गति पर नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण चालक ने अपना संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राजस्थान के जोधपुर में दिखा हैरान कर देने वाला हादसा. चार पहियों पर नाचते नजर आई थार, जिसके कारण फट गए 4 टायर और आगे के दो टायर भी निकल गए. तेज रफ्तार के कारण बैलेंस बिगड़ा. ट्रैफिक नहीं होने के कारण टली बड़ी दुर्घटना…#TrendingNow #Trending #Viral #ACCIDENT pic.twitter.com/XZltCJlRSb
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 1, 2022
वीडियो देखने के बाद यूजर्स हुए सतर्क:
मिली जानकारी के अनुसार थार के तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान व सतर्क कर रहा है। अक्सर हम देखते हैं कि वाहन तेज गति के कारण नियंत्रण से बाहर हो जाता है और दुर्घटना का कारण बनता है। ऐसे में यूजर्स को चेतावनी देने वाले हादसों के वीडियो सामने आते रहते है, जो लोगो को एक तरह से सतर्क करने का भी काम करता है | (Rajasthan Car Accident Went Viral On Social Media)