पंचकूला, 27 दिसम्बर- भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी (Rajendra Kumar) एवं पुलिस महानिरीक्षक निदेशक सर्तकता एच.पी.यु.एस. राजेन्द्र कुमार ने सोमवार को शक्ति भवन, पंचकूला के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वे स्थानीय अधिकारियों से भी रूबरू हुए। उन्होने कहा कि बिजली चोरी अपराध है। इसलिए बिजली चोरी की रोकथाम एवं बिजली संरक्षण के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि आधुनिक समय में ऊर्जा जीवन जीने की शर्त बन गई है, इसलिए इसका संरक्षण एवं संयम के साथ उपयोग हमारे समय की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि विविध विभागों स्ंास्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर जन जागरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पड़े – यूपी में नाबालिक लड़की को बहाने से बुलाकर प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप|
इस अवसर पुलिस अधीक्षक एच पी यु एस सुरेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक निदेशक सर्तकता एच.पी.यु.एस. राजेन्द्र कुमार का स्वागत करते हुए ने कहा कि पुलिस अधिकारी सर्तकता विभाग एच.पी.यु.एस. के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी विद्युत प्रहरी की भूमिका में है, इसलिए (Rajendra Kumar) पुलिस महानिरीक्षक सर्तकता एच.पी.यु.एस. के नेतृत्व में हम आधुनिक हरियाणा में विद्युत प्रवाह सतत् गति से जारी रखने के लिए विशेष प्रयास करते रहेगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक अश्वनी कुमार रहेजा ने कहा कि पूर्व में भी बिजली विभाग की विविध नियूक्तियों के दौरान आई जी राजेन्द्र कुमार ने बिजली विभाग के लिए सकारात्मक कार्य किया है।
अधीक्षण अभियंता सर्तकता एच पी यु एस वैभव अरोड़ा ने (Rajendra Kumar) कहा कि निदेशक सर्तकता एच.पी.यु.एस. के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विभाग का समस्त मानव संसाधन बेहतर एवं रचनात्मक प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर हरियाणा पॉवर युटिलिटिज के सर्तकता शाखा के अतिरिक्त कई इंजीनियर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।