Rajendra Sain – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर व फ्रेंडस पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर के मध्य ट्विनिंग प्रोग्राम हुआ, जिसमें राजकीय स्कूल सिकंदरपुर के बच्चों ने स्कूल के अध्यापकगणों के साथ फ्रेंडस पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर में शिरकत की। फ्रेंडस स्कूल के बच्चों व अध्यापकगणों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए व कई तरह की खेल गतिविधियां भी करवाई गई।
ये भी पड़े– श्री सनातन धर्म (Sanatan Dharma) संस्कृत महाविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने किया स्कूलों का दौरा
विजेता बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सैन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के एम डी राजेंद्र सैन ने राजकीय स्कूल के आए हुए अध्यापकों व बच्चों का स्कूल में आने पर धन्यवाद किया और बच्चों को ट्विनिंग प्रोग्राम का महत्व समझाया और साथ में उन्होंने अपने स्कूल के सभी अध्यापकगणों का इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। मार्च में होने वाली फाइनल परीक्षा की तैयारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। अंत में उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक लेकर पास होने के लिए आशीर्वाद दिया । (Rajendra Sain)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?