Sushmita Sen के भाई और भाभी यानी राजीव सेन और चारु असोपा ने न केवल दूसरों को बल्कि खुद को भी अपने रिश्ते में उलझाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इनके रिश्ते की उथल-पुथल को देखकर लगता है कि ‘पल में माशा पल में तोला’ जैसे मुहावरे इन्हीं लोगों के लिए बने हैं. शादी के बाद शुरू हुई अनबन आज भी जारी है। इस दौरान वह एक बच्ची के माता-पिता भी बन गए, हालांकि कुछ समय बाद फिर उनका झगड़ा बढ़ गया और मामला वापस तलाक तक चला गया। जिस दिन तलाक के कागजों पर दस्तखत करने के लिए उन्हें कोर्ट जाना पड़ा, उसके अगले दिन गणपति थे। इससे पहले भी दोनों में सुलह हो चुकी थी और चारु असोपा ने अपना व्लॉग यूट्यूब पर शेयर कर पूरी कहानी बताई थी कि उनके बीच अभी सब कुछ परफेक्ट है और अब उन्होंने अलग होने का फैसला छोड़ दिया है. अब फिर से दोनों के रिश्ते में एक नया मोड़ सामने आया है. चारू ने एक बार फिर तरह-तरह के आरोप लगाकर राजीव से तलाक का ऐलान किया है। हर बार की तरह इस बार भी राजीव सेन चुप नहीं बैठे हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के आरोपों का करारा जवाब भी दिया है.
‘बिग बॉस’ जैसा है राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता
राजीव सेन और चारु असोपा के बीच एक नहीं बल्कि कई बार अनबन हो चुकी है। ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर दिखने वाले कंटेस्टेंट्स के रिश्तों की तरह उनका रिश्ता हर पल बदलता रहता है। वे फैन्स के साथ अपने बदलते रिश्ते को लेकर खुलकर चर्चा करते हैं. हालांकि दोनों की इन आदतों के चलते कई लोगों ने दोनों की इन हरकतों को अपना पब्लिसिटी (Sushmita Sen) स्टंट करार दिया. वैसे चारु ने अपने व्लॉग में कहा है कि ये सब उनका पब्लिसिटी स्टंट नहीं है और जो कुछ हो रहा है वो रियल है.
ये भी पड़े –WhatsApp कई देशों में एक घंटे से ज्यादा समय तक ‘हैंग’ रहता है
चारू पर लगाया था मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
हाल ही में चारू ने राजीव पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने राजीव को दूसरा मौका दिया. अब राजीव ने भी चारु के इन आरोपों का करारा जवाब दिया है. राजीव ने हमारी पार्टनर वेबसाइट टाइम्स नाउ डिजिटल से बातचीत में कहा- इसलिए मैं उन्हें ड्रामा क्वीन कहता हूं। सबसे पहले, अगर वह तलाक चाहती है, तो वह मुझे और मेरे परिवार को सीधे फोन कर सकती है, लेकिन उसे मीडिया (Sushmita Sen) को फोन करने की क्या जरूरत थी। वह एक स्थिर महिला नहीं है।
चारू पर लगाया था मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
हाल ही में चारू ने राजीव पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने राजीव को दूसरा मौका दिया. अब राजीव ने भी चारु के इन आरोपों का करारा जवाब दिया है. राजीव ने हमारी पार्टनर वेबसाइट टाइम्स नाउ डिजिटल से बातचीत में कहा- इसलिए मैं उन्हें ड्रामा क्वीन कहता हूं। सबसे पहले, अगर वह तलाक चाहती है, तो वह मुझे और मेरे परिवार को सीधे फोन कर सकती है, लेकिन उसे मीडिया को फोन करने की क्या जरूरत थी। वह एक स्थिर महिला नहीं है।
राजीव बोले- ये आरोप पूरी तरह झूठे हैं
राजीव ने बताया कि चारु ने उन पर जो भी आरोप लगाए हैं, वे झूठे हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने ये झूठे आरोप लगाए हैं कि मैं उन्हें छोड़कर महीनों गायब रहता था, मैं उन्हें गालियां देता हूं और मारता हूं. आपको बता दें कि मैंने मीडिया (Sushmita Sen) से कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन मैंने सिर्फ उनकी बातों का जवाब देकर अपना बचाव किया है। अब मैं अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं क्योंकि वह उसके साथ है।
चारु असोपा: राजीव सेन ने मुझे गालियां दीं, मुझे मार डाला- चारु असोपा ने घोषणा की कि वह किसी भी मामले में तलाक लेगी
कहा- लोग यह भी समझते हैं कि कौन सही है और कौन गलत
राजीव ने यह भी कहा कि हमारी जिंदगी पहले से ही यूट्यूब वीडियो के जरिए जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि लोग यह भी समझते हैं कि कौन गलत है और कौन सही। राजीव ने कहा- मैं चारु और उनके परिवार के लिए भी बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं उन्हें सम्मान देना चाहता हूं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चारु असोपा : Sushmita Sen की भाभी चारु असोपा ने बताया- क्या हुआ उस शाम कि अगली सुबह तलाक का फैसला बदल गया
साल 2019 में शादी
बता दें कि चारु और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपसी तनाव चल रहा है। हाल ही में करवा चौथ के दिन फिर से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं. दोनों ने एक लंबा नोट भी शेयर किया था। करवा चौथ के बाद दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था।
राजीव सेन को तलाक देने का फैसला चारु असोपा ने लिया, पहली शादी छुपाने को लेकर लगे थे गंभीर आरोप
18 साल की उम्र में पहली शादी
बता दें कि राजीव इससे पहले चारू पर अपनी पहली शादी छुपाने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने बताया था कि शादी से पहले उन्होंने उन्हें अपनी शादी की कोई जानकारी नहीं दी थी. कहा जाता है कि चारु की पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई थी और दोनों के बीच समझ नहीं आ रही थी। इस वजह से उनके रिश्ते में दरार आ गई और फिर 2016 में उनका तलाक हो गया।