राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार दोपहर सिरसा पहुंचे l वायु सेना केंद्र में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने दीपेंद्र हुड्डा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया l यहां से वे गांव चौटाला में पूर्व ओएसडी डॉक्टर केवी सिंह की भाभी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने गए l इस पूर्व वायु सेना केंद्र में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है l
ये भी पड़े– रविंद्र सरोहा बने डा. अंबेडकर (Dr. Ambedkar) छात्र परिषद ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष
दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है l राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज स्थापित हो चुका है l भाजपा रामराज की बात करती है जबकि हकीकत में प्रदेश में जंगल राज है l दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में चहूंओर अराजकता का माहौल है और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है l गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है और इस सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है l दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में आने वाला वक्त कांग्रेस का है l आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सरकार बनाएगी l
इस मौके पर उनके साथ कालावाली से विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, पूर्व सांसद डॉक्टर सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा,सुभाष जोधपुरिया, नरेश सेलवाल पूर्व विधायक, मलकीत सिंह खोसा, मोहित शर्मा युवा महासचिव, राम सिंह सोलंकी, आनंद बियानी, मस्टर दलीप सिंह,करण चावला, विशाल वर्मा, राम सिंह कागदाना, संदीप बेनीवाल, भोला सिंह सरपंच आदि मौजूद थे (Rajya Sabha)