बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी अजीब बातो और कारनामो के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं| तो वही अब राखी के जीवन में परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक तरह जहां 4 दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ है। जिस दुख से वह अभी उभर भी नहीं पाई हैं| तो वहीं अब अदाकारा की शादी खतरे में है। बुधवार को राखी ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि उनकी शादी खतरे में है। वहीं अब गुरुवार को उनका नया वीडियो सामने आया है, जिसमे उन्होंने पति आदिल खान को लेकर कई चौंकाने वाले राज खोले हैं।
ये भी पड़े – उत्तरप्रदेश की छात्रा को अगवाकर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, गंभीर हालत में छोड़ा आनंद विहार बस स्टैंड|
आदिल का दूसरी लड़की संग चल रहा है अफेयर
वीरवार सुबह एक बार फिर राखी को मीडिया फोटोग्राफर ने मुंबई में उनके जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान राखी मीडिया के सामने आदिल के कई राज खोलती नजर आ रही हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अदाकारा के दो वीडियो शेयर किए है, (Rakhi Sawant) जिसमे वह कहती है- अल्ला से मैं मांगूंगी… 30 रोजे करूगी.. मैं उमरा जाउंगी अगर आदिल ले जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। वरना मेरे बहुत से मुस्लिम भाई है उनको बोलूंगी मुझे उमरा कराए। मेरा अल्ला सच्चा है मैं एक सच्ची बीवी हूं… मैने सच्चाई से निकाह कबूल किया है तो वो सुधर के मैरे पास जरुर आएंगे।
हां अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं है तो किसी और लड़की के साथ भी सच्चा नहीं हो सकता। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते है। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाउंगी। (Rakhi Sawant) मैं अल्ला का कोर्ट में भी जाउंगी। उस लड़की की बात में आकर मुझे तलाक की धमकी मत देना। तो वहीं दूसरी वीडियो में राखी मीडिया से कहती है कि मैं नहीं चाहती की आप लोग आदिल के इंटरव्यू ले। उसको यही चाहिए था इंडस्ट्री में आकर मेरा इस्तेमाल करे और बहुत बड़ा स्टार बने। झूठों का पुतला है वो।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साल 2022 में किया था गुपचुप निकाह
बिग बॉस मराठी सीजन 4 से बाहर आने के बाद राखी सावंत ने मीडिया में अपनी और आदिल के निकाह का खुलासा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर निकाह की (Rakhi Sawant) सभी तस्वीरें और वीडियो को शेयर भी किया था। राखी ने मीडिया वालो के सामने आकर किया अपना दर्द बयान|