Environmental Protection – सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय के भूगोल व भू-गर्भ विज्ञान विभाग ने दीपावली के उपलक्ष्य में इकोक्लब व डिजास्टर मैनेजमेंट सैल के सहयोग से प्रदूषण मुक्त पृथ्वी पर आधारित रैली और पोस्टर मेकिंग, स्लॉगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।महाविद्यालय के प्राचार्य यशपाल सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। उन्हीनें विद्यार्थियों से ग्रीन दिवाली मानने का आह्वान किया। यह रैली सेक्टर-1 से सेक्टर-5 होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में पहुँची।
ये भी पड़े–सेक्टर 1 महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quiz Competition) का आयोजन
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सीमा सिंह, डॉ रोहतास गोदारा, डॉ सज्जन नैन व डॉ अद्वितीय खुराना नें निभाई।
महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दो विस्तार व्याख्यानों का आयोजन किया गया। एएच काउंसलर नेहा गुप्ता और आईटीसी काउंसलर नीलम ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एड्स की रोकथाम और एचआईवी के प्रति जागरूक किया। (Environmental Protection)