साउथ सुपरस्टार राम चरण जिस दिन का इंतज़ार सालो से कर रहे थे (Ram Charan) वो पल आ ही गया. राम चरण आज यानी 20 जून को एक बेटी के पिता बन गए हैं. लंबे समय से चिरंजीवी परिवार इस खास पल का इंतजार कर रहा था जो पूरा होते ही खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. चिरंजीवी फैमिली इस खास मेहमान का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी|
शादी के 11 साल बाद मां बनी उपासना
लंबे समय से उपासना की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं थीं. जो राम चरण की पत्नी उपासना के हॉस्पिटल विजिट करने के बाद बढ़ गई थीं. हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. 14 जून 2012 को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे. अब इस कपल के घर नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. चिरंजीवी परिवार में 11 साल बाद इतनी खुशिया देखने को मिल रही हैं|
चिरंजीवी बने दादा
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अब दादा और उनकी पत्नी सुरेखा दादी बन गई हैं. इस खबर के आने के बाद राम चरण और उपासना के पूरे परिवार में खुशियां आ गई हैं. राम चरण के फैंस भी बेबी गर्ल की पहली झलक पाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कपल ने दिसंबर 2022 में सभी को ये गुड न्यूज दी थी. (Ram Charan) जिसके बाद से ही कपल की हर अपडेट पर फैंस की नजर थी. अब दोनों के घर इतने समय बाद आई खुशियों से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस में बीच भी खुशी का माहौल बना हुआ है. इस ख़राब के बाद से तो चिरंजीवी परिवार में भी खुशिया का माहौल बना हुआ हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राम चरण का वर्क फ्रंट
राम चरण को वर्ल्ड लेवल पर ‘आरआरआर (RRR)’ ने जबरदस्त तरीके से पहचान दिलवाई है. आने वाले दिनों में राम चरण को तमिल-तेलुगु द्विभाषी ‘गेम चेंजर (Game Changer)’ में देखा जाएगा. इस मूवी में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी काम कर रही हैं. (Ram Charan) इसके अलावा एक्टर के पास डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना की अनटाइटल्ड मूवी भी है. हालांकि, राम चरण अभी अपने घर में आई नन्ही परी की खबर सुन बेहद खुश हैं और जिस दिन का सालो से उन्हें इंतज़ार था वो आज सच भी हो गया हैं|