हरि का नाम सिमरन करने से करोड़ो मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं तथा मन शांत और आनिन्दत हो जाता हैं। राज दरबार एवं समाज में सम्मान एवं उन्नति मिलती हैं तथा लाखों उपलिब्धयां प्राप्त होती हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला (Ramesh Sahuwala) ने स्थानीय मारूति मन्दिर में जर्सी वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
ये भी पड़े– जीसीडब्ल्यू सिरसा में करियर काउंसलिंग (Career Counseling) संबंधी हुआ विस्तार व्याख्यान
उन्होंनें कहा कि जब हम कोई भी भलाई का कार्य करते हैं, गरीबों की सेवा करते हैं तो उसका प्रतिफल हमें परमात्मा की सेवा जैसा मिलता हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु का नाम गंगा जल के समान पावन हैं जो इसका स्मरण करता हैं उसके जीवन में कभी भी समस्याएं नहीं आती तथा वह किसी भी धर्म में नहीं भटकता हैं। श्री साहुवाला ने कहा कि परमात्मा के नाम का अनन्त खजाना भक्तों के हृदय में विराजमान रहता हैं हैं और गुरू के सानिध्य में जन्म-मरन के दु:ख-मोह जैसे सब कलेश दूर हो जाते हैं और आत्मिक आनन्द मिलता हैं।
उन्होंने कहा कि अनेकों प्राणी जन्म लेते हैं और ऐसे ही बिना भगवान का नाम लिए ही मर जाते हैं। इसलिए हमें अपने भीतर यह समझ पैदा करनी चाहिए कि उन प्राणियों जैसा नहीं मरना है बल्कि गुरू की संगति प्राप्त करके हरि का नाम जपते रहना हैं। उन्होंने कहा कि हमें दिन-रात प्रभु का गुणगान करते रहना हैं तथा जब तक जिन्दगी हैं प्रमात्मा के नाम सिमरण को नहीं भुलाना हैं। (Ramesh Sahuwala)
इस अवसर पर सिलाई सैन्टर की संचालिका रजनी एवं दीपा ने जरूरतमंद विधार्थियों को जर्सी वितरण करने पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविश्य में भी ये सैन्टर पर आकर इसी प्रकार सहायता करते रहेंगे। इस अवसर पर आरती, प्रभजोत, संध्यां, वीना, नीलम, मुस्कान, मधु, दीपा, रजनी,एवं मोहित सोनी उपस्थित थे।