Ramesh Sahuwala – आने वाला वक्त अब देश की उन्नति एवं तरक्की और आत्मनिर्भरता के मामले में महिलाओं का हैं क्योकि जो महिला कोई ना कोई काम करती हैं वो बेरोजगार नहीं रह सकती। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय बेगू रोड, सच्ची ढ़ाणी में सिलाई सैन्टर एवं ब्यूटी पार्लर में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
ये भी पड़े– National Pollution Control Day उपलक्ष्य में गांव कोटली में समारोह आयोजित किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमारी 21वीं सदी के भारत में जहां हम चांद पर पहुंच रहे हैं वहीं दुसरी और हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने पर भी कतराती हैं। इसलिए हमें उन्ंहें उच्च शिक्षा देनी होगी ताकि वे पढ़-लिख कर काम सिखकर आत्मनिर्भर बन सके और देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा बेटियों को उनके माता पिता द्वारा बेटों के समान समझना चाहिए। (Ramesh Sahuwala)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्हें सभी कार्य क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि उनका समाज में मान व सम्मान हो, जिस से उनका जीवन स्तर उंचा हो सके। इस अवसर पर श्री साहुवाला ने कहा कि आज भारत सरकार बेटियों को शिक्षा व सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक कर रही हैं जिससे देश के स्तर में सुधार हुआ हैं और एक सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में मद्द मिली हैं तथा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की भावना का विकास हो रहा हैं जिससे हमारी बेटियों की जिन्दगी संवर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस सिलाई सैन्टर एवं ब्यूटी पार्लर में 90 महिलाओं को बहुत शानदार तरीके से महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं इस अवसर पर निषु रानी, ललिता, डिम्पल, शीतल, उशा, मंजू, चांदनी, रजनी, सोनम रानी, सुनीता सोनी, रचना, रूबी, कशीश, सोनिया, पुनिता, नीलम, रीना, गीता व अन्य उपस्थित थे। (Ramesh Sahuwala)