पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला की रानियां थाना पुलिस ने गांव हरिपुरा में पंहुचकर स्कूली बच्चों को नशा व साइब क्राइम (Cyber Crime) बारे जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है,और इस बुराई को समाज से पूरी तरह से मिटाने के लिए युवाओं को आगे आकर अहम भूमिका निभानी होगी ।
सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है,परंतु नशे के खिलाफ इस मुहिम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है । रानियां थाना के सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, वहीं स्कूल,कॉलेजो तथा आमजन को नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी कर रही है ।
रनियां थाना की पुलिस टीम के सदस्यों ने स्कूली विद्यार्थियों से कहा कि युवा देश की धरोहर है,इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें ।अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रस्त तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें । वही कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। (Cyber Crime)
उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकाश कर रहे है कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते । जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है,हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है । इंटरनेट के विकास और इसके बढ़ते फायदों के साथ साथ साइबर अपराधों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है । उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें तथा इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस कर्मियों ने स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा की व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें,और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है । (Cyber Crime)
साइबर धोखाधड़ी होने की स्थिति में तुंरत प्रभाव से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाटरी,रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान किसी से भी सांझा न करें ।