सहारनपुर। जंगल से चारा लेने गई किशोरी से मुस्लिम युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म(रेप) किया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की विधवा मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पर पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह है मामला
गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी पड़ोसी की नाबालिग बेटी के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। वहां पहले से मौजूद गांव के मुस्लिम युवक ने तमंचा दिखाकर उन्हें डराया धमकाया। आरोप है कि युवक ने तमंचे के बल पर एक किशोरी से दुष्कर्म(रेप) किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रोती बिलखती किशोरी घर पहुंची और विधवा मां को घटना की जानकारी दी। मां बेटी को लेकर थाने पहुंची। किशोरी से दुष्कर्म(रेप) की जानकारी मिलने पर सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी नागल थाने पहुंचे और पीड़ता व उसकी मां से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने रात में ही पाक्सो एक्ट आदि धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
इधर, शुक्रवार सुबह आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. सत्येंद्र शर्मा व शिवाजी सेना से जुड़े युवक थाना प्रभारी सुभाष चंद गौतम से मिले। थाना प्रभारी ने उन्हें आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
शामली में मनचले से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या
मनचले से परेशान और शादी का दबाव बनाए जाने से तनाव में आई एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
कैराना क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना में एक ग्रामीण की ओर से शुक्रवार रात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने बताया है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। आरोप है कि गांव का ही कपिल कश्यप नामक युवक उसकी बेटी को एक वर्ष से परेशान कर रहा था। जिसकी वजह से बेटी का स्कूल भी छुड़वा दिया गया था। बुधवार रात छात्रा घर पर अकेली थी। आरोप है कि देर रात कपिल ने छात्रा को फोन कर परेशान किया और शादी का दबाव बनाया, जिससे तनाव में आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। इस मामले में मृतका के पिता की ओर से कपिल कश्यप के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।