Rape victim alleges against ASI: महिला एएसआई के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज, वीडियो हुआ वॉयरल तो एएसपी डेराबस्सी डॉ. दर्पण अहलूवालिया ने की सख्त कार्रवाई, एएसआई प्रवीन कौर डेराबस्सी थाने में पदस्थापित थीं.
डेराबस्सी थाने में तैनात महिला एएसआई के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर एएसपी डेराबस्सी डॉ. दर्पण अहलूवालिया ने सू मोटो लेते महिला पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की है. एएसआई की पहचान प्रवीण कौर के रूप में हुई है।
उक्त एएसआई के खिलाफ डेराबस्सी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 24th November 2022 | आज का राशि फल दिनांक 24 नवंबर 2022
वीडियो हुई वायरल तो एएसपी डेराबस्सी ने लिया सू मोटो मामला दर्ज
एएसपी डेराबस्सी दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि वायरल वीडियो में एएसआई प्रवीण कौर बा वर्दी एक महिला के घर बैठी है और उससे पैसे ले रही है. इसे देखकर लगता है कि (Rape victim alleges against ASI) उक्त महिला से पुलिस कर्मी किसी काम के बदले पैसे ले रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रवीण कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
बाईट – एएसपी डेराबस्सी दर्पण अहलूवालिया
दुष्कर्म के बाद पीड़ता को मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस को खिलाई रिश्वत
वही दूसरी ओर पीड़िता का आरोप है कि अप्रैल माह में (Rape victim alleges against ASI) एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। डेराबस्सी पुलिस ने केस दर्ज करने के कई महीने बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई को लेकर डेराबस्सी थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पहले उससे 20 हजार रुपये लिए। घटना स्थल का नक्शा बनाने उसके घर आई तो उक्त महिला पुलिस कर्मी द्वारा बीस हजार रुपये अपने घर ले गयी. 10000 उसके बाद लिए गए जब डीआईजी के पास उसके केस की रिपोर्ट दर्ज कराने गए। पीड़िता ने बताया कि उक्त महिला पुलिसकर्मी कार भी उसकी ले गई थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बाईट – पीड़ित महिला
चल रहे थे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हुए वाक्य
पीड़िता के मुताबिक जब पुलिसकर्मी उसके घर आया और पैसे (Rape victim alleges against ASI) लेकर जेब में रख लिया, उस वक्त उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू थे, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई. उन्होंने पहले इस मामले की शिकायत डेराबस्सी पुलिस से की थी, जिसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने विजिलेंस से शिकायत की। महिला ने डेराबस्सी थानाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।