सिरसा।।(सतीश बंसल) भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के तत्वावधान में संगम स्कूल भरोखां में शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक वीर महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संगम स्कूल भरोखां में हुए क्विज मुकाबले में जहां विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान के जौहर के बलबूते महाराणा प्रताप के जीवन से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर चुटकियों में दिए, वहीं अपनी भाषण कला का प्रदर्शन कर श्रोताओं से वाहवाहियां लूटी। (Quiz Competition)
ये भी पड़े – सेवा भारती सिरसा ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती|
भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के शाखाध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के मुख्याध्यापक छगन सेठी ने बताया कि विद्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रैपिड रीडर्स के कार्तिक ढुंढारा, मनित मैहला और दीपक मेहता प्रथम स्थान पर रहे। वहीं टैलेंटेड टर्टल की चहक, सुहाना और प्राची ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त श्री गुरु अर्जुन देव जी के जीवन से सम्बंधित क्विज मुकाबले में रैपिड रीडर्स के मनित जाखड़, शिव जईया और वंश प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर टैलेंटेड टर्टल के प्रतिभागी विवेक जईया, दुशार और यश जौसन की टीम रही। महाराणा प्रताप विषय पर अंग्रेजी भाषा में हुई भाषण प्रतियोगिता में गुरमहकदीप कौर प्रथम, साक्षी व निधि बाबल ने द्वितीय तथा मोनिका राहड़ एवं ज्योति राहड़ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत विकास परिषद् हरियाणा पश्चिम के विशेष आमंत्रित प्रांतीय सदस्य हरिओम भारद्वाज ने बच्चों को संस्कारवान बनने का आह्वान किया तथा स्वदेश प्रेम से ओतप्रोत कविता कंठस्थ करवाई। भारत विकास परिषद के महापुरुष जयंती एवं बलिदान के प्रकल्प प्रमुख विश्व बंधु गुप्ता ने बताया की भारत विकास परिषद हमारे महापुरुषों की जयंती और उनके शहीदी दिवस पर सदैव कार्यक्रम करती रही है। अंत में मुख्याध्यापक छगन सेठी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् शाखा सिरसा के वरिष्ठ सदस्य कुलवंत राय तथा संगम स्कूल भरोखां का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। (Quiz Competition)