नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के आलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने आइपीएल 2022 के 48वें लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ गोल्डन डक पर यानी अपनी पारी की पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इस मैच में शून्य पर आउट होने के साथ ही टी20 क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने राशिद खान
गुजरात टाइटंस के आलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर अपना विकेट गंवाया और टी20 क्रिकेट में शून्य पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। टी20 क्रिकेट में ये 33वां मौका था जब राशिद खान ने अपना विकेट जीरो पर गंवा दिया और उन्होंने सुनील नरेन का रिकार्ड तोड़ा जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक कुल 32 बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल मौजूद हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टाप 3 बल्लेबाज (Most Ducks in all T20s)
33 – राशिद खान
32 – सुनील नरेन
30 – क्रिस गेल
आइपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ओवरसीज खिलाड़ी बने राशिद खान
आइपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ओवरसीज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं जो 12 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। अब राशिद खान (Rashid Khan) ने उनकी बराबरी कर ली और आइपीएल में 12वां मौका था जब वो जीरो पर आउट हुए। आइपीएल में बतौर ओवरसीज प्लेयर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में राशिद खान ने मैक्सवेल की बराबरी कर ली है। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं जिनके साथ 11 बार ऐसा हुआ है।
आइपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ओवरसीज प्लेयर (Overseas players with Most IPL Ducks)
12 – राशिद खान
12 – ग्लेन मैक्सवेल
11 – सुनील नरेन