राधे श्याम मित्तल की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी कृष्णा मित्तल व पुत्र पंकज मित्तल द्वारा मां अंजना रसोई (Rasoi) में लंगर भंडारा लगाया गया। श्री राधे निष्काम सेवा मंच के तत्वावधान में आयोजित भंडारे में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भोजन व मिठाई वितरित की गई। सेवा मंच के मुख्य प्रेरक सुमन मित्तल ने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन कराना बहुत ही पुण्य कार्य है क्योंकि भोजन हमारी सब से बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्व. राधे श्याम मित्तल के परिवार के सदस्य जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर सेवा कार्य करते रहते हैं।
ये भी पड़े– Journalist दीपक शर्मा को मातृशोक
भंडारे में कृष्णा देवी, पंकज मित्तल, सुमन मित्तल, नीनू बंसल, ममता मंगल, अक्षिता, उन्नति, सारांश, डा. नरेश धमीजा, सुमन धमीजा, प्रेम नरुला, सरोज नरुला, बाबू राम मित्तल, सुभाष वर्मा, रोहित छाबड़ा, नरेश गोयल, दीपक कंसारिया, नीतिश पंवार, पराशर महिपाल, प्रवीण मालपानी, एमपी गर्ग, देव राज, डा. राज कुमार गुप्ता, राजन ग्रोवर, अरुण मोदी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पंकज मित्तल व परिवार के सदस्यों को पिता की पुण्य तिथि पर सेवा कार्य के लिए साधुवाद दिया। (Rasoi)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?