पंचकूला, 24 जनवरी- पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अंबाला लोकसभा सांसद (Ratan Lal Kataria) रतन लाल कटारिय ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि यह खास दिन बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और बेटियों के प्रति समाज में समानता लाने के उद्देश्य से हर साल आज ही के दिन 24 जनवरी को देश भर में मनाया जाता है।
रतन लाल कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत 24 जनवरी 2008 को की गई थी उसके बाद भारत में यह दिन हर वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव (Ratan Lal Kataria) की मनो भावना को समाप्त करना है। साथ ही लोगों में बेटियों के प्रति जागृति लाना और उन्हें बताना है कि बेटियां बेटों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं बल्कि आज बेटियों बेटों से आगे निकल चुकी हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां बेटियों ने अपना परचम न लहराया हो।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया की हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना’ के तहत अब तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21,000 रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कोविड के कारण अनाथ हुई लड़कियों को 51,000 रुपये की (Ratan Lal Kataria) वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि हम सबको राष्ट्रीय बालिका दिवस के माध्यम से बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर काम करना चाहिए। इसके अलावा माता-पिता का सबसे पहला कर्तव्य है कि वह अपनी बेटियों के साथ कोई भी भेदभाव ना करें।