नई दिल्ली। आर अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में फिर से दिखा। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई। इस मैच में राजस्थान ने आरसीबी को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन राजस्थान की घातक गेंदबाजी के सामने आरसीबी 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई और इस टीम को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आर अश्विन बने नंबर वन और तोड़ा पीयूष चावला का रिकार्ड
आर अश्विन ने आरसीबी के तीन मध्यक्रम के बल्लेबाजों को आउट करके इस टीम की कमर तोड़ दी और अपनी टीम की जीत की राह आसान कर दी। हालांकि राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए, लेकिन अश्विन ने तीन विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। इन तीन विकेट के दम पर अब अश्विन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
आर अश्विन के अब टी20 क्रिकेट में कुल 271 विकेट हो गए हैं जबकि इससे पहले पीयूष चावला भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मालमे में पहले नंबर पर थे। अब पीयूष चावला दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके कुल 270 विकेट हैं। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर युजवेंद्रा चहल हैं जिनके नाम पर टी20 क्रिकेट में कुल 265 विकेट दर्ज हैं।
भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप तीन गेंदबाज (Most T20 Wickets by Indians)
271 विकेट – आर अश्विन
270 विकेट – पीयूष चावला
265 विकेट – युजवेंद्रा चहल
आर अश्विन के टी20 क्रिकेट में रिकार्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 272 मैचों में 271 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 8 रन देकर चार विकेट रहा है। उन्होंने एक मैच में चार विकेट लेने का कमाल चार बार किया है।