नई दिल्ली। (Ravichandran Ashwin) रविचंद्रन अश्विन: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने हाल ही में कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एक प्रतिद्वंदी के रूप में पाकिस्तान क्रकेट टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया है। यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बिलियन डालर साइड भी कहा था। अब रविचंद्रन अश्विन से जब रमीज राजा के इन बयानों को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि रमीज राजा ने कुछ ऐसा बयान दिया है और ये बातें मुझे आप लोगों (प्रेस कांफ्रेंस में शामिल पत्रकारों) से चली।
पर्थ में रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब तक आप लोगों ने मुझे नहीं बताया तब तक मुझे नहीं पता था कि कुछ ऐसा बयान भी दिया गया है, लेकिन इससे निपटने का एक तरीका है। देखिए क्रिकेट एक खेल है और जो भी राजनीतिक तनाव है या टीमों के बीच जो कुछ भी रहता है इन सब बातों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंदिता बड़ी है। दोनों देशों के लोगों के लिए ये काफी मायने रखती है, लेकिन जीत और हार खेल का हिस्सा है और क्रिकेट के इस प्रारूप में जीत और हार का मार्जिन काफी कम होता है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था कि आइसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने अपने रिकार्ड की वजह से पाकिस्तान को तवज्जो देना बंद कर दिया था। यही नहीं एम एस धौनी की कप्तानी का जिक्र करते हुए अफरीदी ने कहा था कि उनके अप्रोच की वजह से भारत की नजर में पाकिस्तान जीरो हो गया था क्योंकि हम हर मैच हार रहे थे, लेकिन अब बाबर आजम की वजह से भारत ने पाकिस्तान को तवज्जो देना शुरू कर दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 के दौरान दो मैच खेले गए थे और दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से जीत मिली थी। (Ravichandran Ashwin)