नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के नीतिगत दर (Repo Rate) में वृद्धि के फैसले के बाद कई बैंकों ने बाह्य मानक दर यानी रेपो आधारित ब्याज दर (EBLR) बढ़ा दी है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इसे बढ़ाकर 8.10 फीसद कर दिया है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ईबीएलआर को बढ़ाकर 6.90 फीसद कर दिया है। इसके अलावा सार्वजानिक क्षेत्र के दो बैंकों बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) ने भी रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है।
आरबीआई ने 0.40 फीसद की है बढ़ोतरी
आरबीआई ने बुधवार को मुद्रास्फीति (Inflation) को नियंत्रित करने के लिए नीतिगत दर 0.40 फीसद बढ़ाकर 4.40 फीसद किये जाने की घोषणा की। इसके बाद बैंकों ने यह फैसला किया है। ईबीएलआर दर में वृद्धि से ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan), कार लोन (Car Loan) और होम लोन (Home Loan) महंगे हो जाएंगे। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘आईसीआईसीआई-ईबीएलआर में रेपो दर के साथ बदलाव किया जा रहा है। यह अब 8.10 फीसद होगी। यह चार मई से लागू है।’
BOB और BOI ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
इसके अलावा सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बाह्य मानक दर आधारित ब्याज दर में संशोधन किया है। बैंक ने कहा, ‘खुदरा ऋण के लिए लागू बीआरएलएलआर (बड़ौदा रेपो लिंक्ड रेट) पांच मई, 2022 से 6.90 फीसद कर दी गई है। इसमें आरबीआई की 4.40 फीसद रेपो दर और 2.50 फीसद ‘मार्कअप’ शामिल है।’ वहीं, बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो दर में वृद्धि के साथ अपनी आरबीएलआर को पांच मई, 2022 से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है।
सेंट्रल बैंक ने 0.40 फीसद की बढ़ोतरी की
सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने भी अपने आरबीएलआर में 0.40 फीसद की वृद्धि की है और इसे 7.25 फीसद कर दिया है। यह छह मई, 2022 से लागू होगी। ईबीएलआर बाह्य मानक दर और कर्ज जोखिम प्रीमियम का जोड़ होता है।
कोटक ने एफडी पर बढ़ाया रिटर्न
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak) ने अपने खुदरा ग्राहकों के लिए विभिन्न अवधि वाली सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 0.35 फीसद तक की वृद्धि की है। कोटक बैंक ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के बाद एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा, ‘एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि छह मई, 2022 से प्रभावी है। यह वृद्धि दो करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए है।’ बैंक के अनुसार 390 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दी गई है।