उपायुक्त आर.के सिंह ने कहा कि योग केवल एक दिन के लिए नहीं बल्कि इसे जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ शरीर के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करना जरूरी है। उपायुक्त शनिवार को स्थानीय शहीद भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित कॉमन योग (Yoga) प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया व योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन ने भी योगभ्यास किया।
ये भी पड़े– कर्मचारी विरोधी फरमानों के खिलाफ रोडवेज (Roadways) कर्मचारी 26 जून को करेंगे भूख हड़ताल
उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों को लेकर जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला से साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय योगा कार्यक्रम शहीद भगत स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का थीम “स्वयं व समाज के लिए योग” है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अंतरराष्ट्रीय योग (Yoga) दिवस कार्यक्रम को लेकर चल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के तीन दिवसीय कॉमन योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया व योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। योग विशेषज्ञ आचार्य मांगे राम ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल की सभी योग क्रिया व आसन का अभ्यास करवाया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन को लेकर 19 जून को योगा प्रोटोकॉल की रिहर्सल की जाएगी तथा 21 जून को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग कार्यक्रम सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, जिला की विभिन्न संस्थाए व आमजन हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, सीएमओ डॉ महेंद्र सिंह भादू, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. बुधराम, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ सुरेन्द्रपाल व योग विशेषज्ञ आचार्य मांगे राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। (Yoga)