पंचकूला, 27 फरवरी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटका के बेलगावी (Kisan Samman Nidhi) में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त के रूप में देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्थानांतरित की। इसमें जिला पंचकूला के लगभग 21 हजार किसानों की लगभग 4.25 करोड़ रूपए की राशि शामिल है।
ये भी पड़े – तरनतारन में कांग्रेस नेता और पट्टी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमेन मेजर सिंह धालीवाल पर गोली मारकर की हत्या|
इस उपलक्ष्य में लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। (Kisan Samman Nidhi) इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, नगराधीश गौरव चैहान, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के एसडीओ बलबीर भान, सहायक संाख्यिकी अधिकारी उपेन्द्र सहरावत और जिला के चारो खण्डों से आए किसान उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से देखा गया।
कुलभूषण गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त की राशि किसानों के बैंकों खातों में आने पर किसानों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की वार्षिक सहायता राशि सीधे (Kisan Samman Nidhi) किसानों के बैंक खातों में तिमाही आधार पर उपलब्ध करवाई जाती हैै। अब तक इस योजना के अंतर्गत 13वीं किश्त सहित जिला के लगभग 21 हजार किसानों के खातों में लगभग 47 करोड़ रूपए से अधिक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर पंचकूला के सभी ब्लाॅक एग्रीकल्चर ऑफिसर , एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर , ब्लाॅक टैक्नालोजी मैनेजर, एग्रीकल्चर टैक्नालोजी मैनेजर, (Kisan Samman Nidhi) पार्षद सुरेश वर्मा, मनसा देवी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, राजिन्द्र नौनीवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा किसान उपस्थित थे।