नई दिल्ली: PTI सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को जबरन धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) मामले को गंभीर मामला करार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जबर्दस्ती किसी भी व्यक्ति का धर्म बदला जाना एक बहोत बड़े चिंता का मसला है, जो देश की सुरक्षा के साथ धार्मिक स्वतंत्रता को भी प्रभावित करता है। (Religion Change)
ये भी पड़े – अगर आप अपनी चिंता और अवसाद को कम करना चाहते हैं? तो विटामिन बी 6 की खुराक कर सकती हैं आपकी मदद
जबरन धर्म परिवर्तन को गंभीर समस्या करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र से कहा कि वह मामले में दखल दे और इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रयास करें। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चेताया कि यदि जबरन धर्म परिवर्तन को नहीं रोका गया तो कठिन हालात बन सकते हैं। जस्टिस एमआर शाह और हिमा कोहली की बेंच ने सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि इस तरह के प्रलोभनों के जरिए की जा रही प्रैक्टिस के खात्मे के लिए कदम उठाए जाएं। कोर्ट ने कहा, ‘यह काफी गंभीर समस्या है जिसका समाधान निकालना जरुरी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उल्लेखनीय है कि आज शीर्ष अदालत में पूजा स्थल अधिनियम 1991 के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र को जवाब के लिए समय दिया है। अब मामले की सुनवाई जनवरी में की जाएगी। तब तक कोर्ट ने केंद्र को इस मामले का संज्ञान लेने को कहा है | (Religion Change)