तेजी से प्रगति के पथ की ओर अग्रसर रेपिटो कंसलटेंसी (Repito Consultancy) अपनी प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई। कंपनी अपनी पहली वर्षगांठ पर स्थानीय सुरखाब टूरिस्ट कॉम्पलैक्स में गत दिवस भव्य समारोह का आयोजन किया जिसमें देशभर में विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन व चार्टर्ड अकाउंटेंट व बिजनेस कोच दिपांकर समादार पहुंचे और उन्होंने रेपिटो कंसलटेंसी परिवार के सदस्यों को महत्पूर्ण टिप्स देते हुए बिजनेस बढ़ाने के तौर-तरीके बताए और जिंदगी में कामयाब कैसे हो सकते हैं इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। जिंदगी में आगे बढऩे व बिजनेस क्षेत्र में ऊंचाइयां छूने के मंत्र देने के साथ-साथ नामुमकिन को मुमकिन में कैसे बदला जाये इस बारे गुर भी बताए।
ये भी पड़े– ASP Deepti Garg ने शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर दिए कड़े निर्देश ।*
वर्षगांठ एवं अवार्ड समारोह में प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट दरवेश स्वामी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि रेपिटो कंसलटेंसी के संस्थापक एवं सीएमडी गौरव अरोड़ा समारोह की अध्यक्षता की। कंपनी की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यातिथि सीए दरवेश स्वामी ने कंपनी प्रबंधन को एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि थोड़े से समय में बुलन्दियों को छूना काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि अपनी सफलता के पीछे तो सभी लोग मेहनत करते हैं लेकिन गौरव अरोड़ा ने अपने दूसरे लोगों को सफल बनाने का जो बीड़ा उठाया है । उससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि जो खुशी दूसरों को कामयाब करने में मिलती है वह खुशी दूसरी चीज में नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि आज युवा नशे की चपेट में आ रहा है। अगर युवा गौरव अरोड़ा जैसी सोच के साथ आगे बढ़े तो वह स्वयं तो कामयाब होगा ही और को भी कामयाब करेगा। कंपनी के सीएमडी गौरव अरोड़ा ने कहा कि महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं। गौरव अरोड़ा ने कहा कि अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा। (Repito Consultancy)
उन्होंने कहा कि नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है। इन्हें मिला अवार्ड कंपनी की प्रथम वर्षगांठ पर टारगेट पूरा करने पर प्रेम कुमार को 3 लाख नगद, प्रेम लोहिया को हुंडई की आई-20 कार, दलीप सिंह व गुरदेव सिंह को हुंडई की आई-10 कार, रविना को एक्टिवा, संदीप सिंह, साहिल अरोड़ा व अभिषेक को हीरो का स्पलेंडर बाइक दिया गया वहीं संदीप कौर को 42 इंच एलईडी टीवी व गुरलाल सिंह को आईफोन अचीव करने का मौका मिला।
प्रथम वर्षगांठ पर प्लेटिनम स्मार्ट कार्ड व फे्रंचाइजी मॉडल लांच कंपनी की प्रथम वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए प्लेटिनम स्मार्ट कार्ड लांच किया गया जिसमें बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, लोन सर्विस, इंवेस्टमेंट एडवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, इंकम टैक्स रिटर्न फिलिंग, उद्योग आधार रजिस्टे्रेशन जैसे फायदे दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने फ्रेंचाइजी मॉडल भी लांच किया जिसमें तीन तरह के मॉडल शामिल हैं। ई-काउंटर, टाउन ब्रांच, सिटी मेगा ब्रांच शामिल है। (Repito Consultancy)