सिरसा: अगस्त: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हमें देश के नव-निर्माण हेतु अपनी बनती भूमिका के निर्वहन हेतु केवल संकल्प ही नहीं लेना होगा बल्कि इस संकल्प के क्रियान्वन हेतु भी दृढ़ संकल्पित होना होगा। यह विचार राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में देश के 77वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने व्यक्त किए। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम के सभी जाने-अनजाने क्रांतिवीरों को नमन करते हुए उपस्थितजन को स्वतन्त्रता दिवस की मुबारकबाद प्रदान की।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यातिथि प्रो. राम कुमार जांगड़ा द्वारा ध्वजारोहण व उपस्थितजन द्वारा राष्ट्र गान के गायन उपरान्त संगीत विभागाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. यादविंदर सिंह व तबलावादक मनोहर लाल के सान्निध्य में संगीत विभाग की छात्राओं पूजा, पलक, ख़ुशबू , कंचन, प्रियंका, सुरभि, ऊषा व शकुंतला ने देश भक्ति से सराबोर भावपूर्ण एवं ख़ूबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रो. यशपाल रोज ने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सोहन सिंह सेवादार द्वारा देश भक्ति भावना से ओतप्रोत भावपूर्ण गीत की ख़ूबसूरत प्रस्तुति से हुआ।